जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर धमधा ब्लॉक में फूड प्वाइजनिंग व डायरिया का प्रकोप बना हुआ

जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर धमधा ब्लॉक में फूड प्वाइजनिंग व डायरिया का प्रकोप बना हुआ

जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर धमधा ब्लॉक में फूड प्वाइजनिंग व डायरिया का प्रकोप बना हुआ है। धमधा के बाद अहिवारा और अब मेड़ेसरा गांव के लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे हैं। 24 घंटे में इस गांव के 70 लोग अस्पताल पहुंच गए हैं। पूरे गांव में डायरिया पांव पसार लिया है। दो दिन में यहां भर्ती 16 मरीजों में से हालांकि 12 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है, फिर भी मरीज आने कम नहीं हुए हैं। उधर पांचवें दिन सोमवार को धमधा में उल्टी-दस्त के 18 नए मरीज और तीसरे दिन अहिवारा नगर पंचायत क्षेत्र में 24 नए मरीज मिले हैं।इन दोनों जगह के नए 17 मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इस तरह पांच दिन में तीन जगह फूड प्वाइजनिंग व डायरिया के मिले कुल मरीजों की संख्या 213 पहुंच गई है। सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर अब तक 92 मरीजों को भर्ती करना पड़ा है। अलग-अलग अस्पतालों से अब तक 49 मरीजों की छुट्टी हो गई है। 37 डायरिया पीड़ित अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। बेहतर उपचार के लिए 6 मरीजों को हॉयर सेंटर रेफर किया गया है