जेल से छूटते ही चुराया मोटर साइकिल, बेचते समय छावनी पुलिस ने पकड़ा
भिलाई. एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और छावनी पुलिस की संयुक्त टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक अपराधी जेल से छूटते ही बाइक चोरी कर उसे बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा था. पुलिस ने बाइक जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
छावनी थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि विशेष सूत्रों से पता चला कि जेल छूटा हुआ आदतन बदमाश चुग्गे उर्फ सुशील साहू निवासी सुभाष मार्केट जोन-3 खुर्सीपार भिलाई ने कही से मोटर सायकल चोरी किया है और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में केनाल रोड खुर्सीपार गेट के पास खड़ा है. चुग्गे उर्फ सुशील साहू को घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित पकड़ा गया । पूछताछ करने पर उसने बताया की करीब 1 सप्ताह पूर्व राजराजेश्वरी मंदिर पावर हाउस के पास से मोटर सायकल क्रमाक CG-07-BK-8808 हीरो HF डीलक्स को चोरी किया था. इस कार्रवाई में थाना छावनी से उप निरीक्षक उदय शंकर झा एवं एसीसीयू दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, राकेश अन्ना, राकेश चौधरी, की उल्लेखनीय भूमिका रही।