मोबाईल लूट के 03 मामलों का खुलासा

मोबाईल लूट के 03 मामलों का खुलासा
मोबाईल लूट के 03 मामलों का खुलासा

 मोटर सायकल सवार 02 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक दे रहे थे घटना को अंजाम। 

ऽ सायकल या पैदल बातचीत करते जा रहे लोगों से लूट लेते थे मोबाईल फोन। 

ऽ लूटी गई 03 नग विभिन्न कंपनीयों के मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला तकरीबन 90 हजार की मषरूका बरामद। 

ऽ विधि के विरूद्ध संघर्षरत 02 बालकों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही। 

ऽ ए.सी.सी.यू. एवं थाना जामुल की संयुक्त कार्यवाही। 

दिनांक 07.01.2024 को प्रार्थी दीपक देवांगन निवासी जोन-2 दुर्गा मंदिर के पास खुर्सीपार ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 05.01.2024 के अपनी सायकल से वापस घर आ रहा था कि उसी समय षिव मंदिर नंदिनी रोड के पास मोटर सायकल में 02 लड़के आये और इसकी हाथ में रखे मोबाईल फोन को लूट कर भाग गये की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध क्रमांक 09/2024, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त लूट की घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा लूट के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) डाॅ अनुराग झा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) श्री आषीष बंछोर (रा.पु.से.), के मार्गदर्षन में ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक नरेष पटेल, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केषव कोषले के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू. एवं थानें की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। 

टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के आवागमन के मार्गो में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया जिसमें 02 लड़को के फूटेज प्राप्त हुये जिसके आधार पर पतासाजी करने पर उक्त दोनों नाबालिग लड़के हाउसिंग बोर्ड जामुल व दूसरा केम्प-1 छावनी का निवासी होना पता चला जिससे उक्त दोनों लड़को से विधिवत पूछताछ करने पर इनके द्वारा विगत 03-04 दिनों के अन्दर षिव मंदिर नंदिनी रोड, उम्दा चैक भिलाई -03, एवं एम जे काॅलेज स्मृति नगर के पास सायकल सवार लोगों से मोबाईल फोन की लूट करना स्वीकार किये जिससे उक्त दोनों विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालकों के निषानदेही पर लूटी गई 03 नग विभिन्न कम्पनी के एन्ड्राॅयड मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त पैषन प्रो मोटर सायकल क्रमांक ब्ळ.04.क्ट.5237 बरामद कर जप्त किया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना जामुल से की जा रही है। 

उक्त कार्यवाही में ए.सी.सी.यू. सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, राकेष अन्ना, अजय गहलोत, राकेष चैधरी, भावेष पटेल, गुनीत कुमार व थाना जामुल से सउनि कुलेष्वर चंद्राकर की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।