भिलाई नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सहित 9 भाजपा पार्षदों के खिलाफ एक साल से लटकी बर्खास्तगी की कार्रवाई में दुर्ग संभागायुक्त की कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया
भिलाई नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सहित 9 भाजपा पार्षदों के खिलाफ एक साल से लटकी बर्खास्तगी की कार्रवाई में दुर्ग संभागायुक्त की कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। संभागायुक्त ने तत्कालीन निगम आयुक्त रोहित व्यास की कार्रवाई की संस्तुति को निरस्त करते हुए पूरे प्रकरण को खारिज कर नस्तीबद्ध करने का आदेश दिया है।
भिलाई नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने इस बारे में बताया कि 31 मार्च 2023 को नगर निगम में बजट बैठक से एक रात पहले दो लोगों ने कार में रखकर मिक्सर फूड प्रोसेसर सभी पार्षदों के घर पहुंचाया था।
इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि वो बजट बैठक में सेक्टर 7 के निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट ढहने के मामले को न उठाएं। इस मामले में निगम के महापौर और कांग्रेस पार्षदों ने सीधे सीधे सहायक अभियंता और ठेकेदार को बचाने का प्रयास किया था।
अगले दिन बजट सत्र के दौरान भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा और उनके सहयोगी पार्षद को गिफ्ट में दिया गया मिक्सर फूड प्रोसेसर अपने साथ लेकर सदन में पहुंचे और उसे अपने सर पर रखकर बताया कि निगम सरकार किस तरह से भ्रष्टाचार करने पर उतारु है। उन्होंने उनके दिए गिफ्ट को सदन में लौटाते हुए इस पर हल्ला बोल दिया।