छत्तीसगढ़ के दुर्ग में टीवी का चैनल बदलने जैसी मामूली बात को लेकर दो दोस्तों के बीच विवाद , एक ने दूसरे दोस्त पर लाठी से हमला कर गंभीर रुप से घायल किया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में टीवी का चैनल बदलने जैसी मामूली बात को लेकर दो दोस्तों के बीच  विवाद , एक  ने दूसरे दोस्त पर लाठी से हमला कर  गंभीर रुप से घायल किया

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में टीवी का चैनल बदलने जैसी मामूली बात को लेकर दो दोस्तों के बीच ऐसा विवाद हुआ, जिसने हिंसा का रूप ले लिया और एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक दोस्त ने टीवी का चैनल बदलने के लिए रिमोट मांगा, लेकिन दूसरा उसे देने से मना कर दिया। गुस्से में आकर, आरोपी ने लाठी से कई बार सिर पर वार किए, जिससे घायल व्यक्ति की हालत नाज़ुक हो गई। उसे तुरंत दुर्ग के अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उसे रायपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया। जानकरी के मुताबिक वार्ड नंबर नयापारा क्षेत्र में पीड़ित युवक राकेश तिवारी आरोपी युवक संतोष के घर गया हुआ था इसी दौरान दोनों के बीच टीवी का चैनल बदलने को लेकर बहस हो गयी| इसी बीच आरोपी दोस्त ने लाठी से युवक के सिर पर वार कर दिया | मामले की जानकरी पड़ोसियों ने पीड़ित के घर पर दी |जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।