जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को गौरव पेट्रोल पंप के पास मनचले बाइक सवार दो लड़कों ने चलती कार में पत्थर फेंक कर कांच फोड़ दिया

जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को गौरव पेट्रोल पंप के पास मनचले बाइक सवार दो लड़कों ने चलती कार में पत्थर फेंक कर कांच फोड़ दिया

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को गौरव पेट्रोल पंप के पास मनचले बाइक सवार दो लड़कों ने चलती कार में पत्थर फेंक कर कांच फोड़ दिया। विरोध करने पर कार सवार युवक एवं उसकी मां को जमकर पीटा। रिपोर्ट पर से जामुन पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है।
जामुल पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विवेक मिश्रा निवासी सरस्वती स्कूल के पास कैलाश नगर फेब्रीकेशन का औद्योगिक क्षेत्र में व्यवसाय करताहै। कि 24 मार्च को कार क्र. CG07BL6481 में अपने मां सरस्वती मिश्रा के साथ होली त्योहार का सामान खरीदने पावर हाऊस जा रहे थे। शाम करीबन 05.30 बजे गौरव पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे थे। उसी समय मो.सा.में सवार 02 अज्ञात लड़के साईड नहीं दे रहे हो कहते हुए, हाथ में पकड़े पत्थर से विवेक मिश्रा के कार के ड्राईवर साईड के कच को मारा, जिससे कार का कांच टूट गया, कार को रोकने के बाद आरोपी लड़कों ने विवेक एवं उसकी मां के साथ हाथापाई करते हुए अश्लील गाली गलौच की। जान से खत्म कर दूंगा कहकर हाथ मुक्का मारपीट किये है मारपीट करने से विवेक के नाक, गाल व गला में चोंटे आई है। विवेक मिश्रा की रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 506, 323, 34, 427 किताब अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।