भिलाई से लगे जामुल क्षेत्र में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई मौके पर दो युवको की मौत 2 गंभीर रूप से घायल
भिलाई। भिलाई से लगे जामुल क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जहाँ एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में भिलाई के दो युवकों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जामुल के अरसनारा चौक के पास की है, जहां तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो (सीजी 07 सीएस 3777) अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। वाहन में सवार चार लोगों में से चालक कृष्ण कुमार राठौर और विमल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भीमलाल नाग और गौरीशंकर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब चारों युवक अमलेश्वर से अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वाहन की गति काफी तेज थी, जिसके चलते यह अनियंत्रित हो गई और सीधा पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी अनिल साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।यह हादसा दुर्ग-पाटन मार्ग पर हुआ, जहां देर रात स्कॉर्पियो वाहन पलट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, सात युवक इस वाहन में सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई।हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां एक युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर यातायात को सुचारू करने के प्रयास भी किए।