देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई ने आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया
भिलाई। समिति की बैठक में परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। बैठक में जानकारी दी गई कि परमेश्वरी मंदिर में 9 अप्रैल को प्रातः 10 बजे मां परमेश्वरी की विधिवत पूजा के बाद मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किया जाएगा।13 अप्रैल को पंचमी के दिन माता का विशेष श्रृंगार कर संध्या समय विशेष आरती, 16 अप्रैल को अष्टमी की पूजा एवं 17 अप्रैल को प्रातः 11 बजे हवन एवं आरती के पश्चात विशाल भोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा।नवरात्रि में प्रतिदिन परमेश्वरी मंदिर में संध्या समय जस गीतभजन एवं भक्ति संगीत का आयोजन होगा वहीं समय अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कवि गोष्ठी, विचार गोष्ठी आदि का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन संध्या समय भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बैठक के पूर्व देवांगन समाज के द्वारा चैत्र नवरात्रि में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमंत्रण रैली निकाली गई।रैली में शामिल देवांगन समाज के लोगों ने बाजे-गाजे के साथ हाथों में झंडे लेकर माता परमेश्वरी की जयकारा लगाते हुए प्रगति नगर एवं आशीष नगर की गलियों में घर घर जाकर आमंत्रण पत्र दिया। रैली का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की।इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी गण विनोद देवांगन, गजेन्द्र देवांगन, प्रेमचंद देवांगन, त्रिलोक देवांगन, दिनेश देवांगन, रेशमलाल देवांगन, दयाराम देवांगन, जनार्दन देवांगन, होमलाल देवांगन, जितेन्द्र बांकुरे, गोवर्धन देवांगन, राजू देवांगन, सत्यपाल देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, मंगतूराम देवांगन, नोहर सिंह देवांगन, निर्मल देवांगन, हरीशचंद्र देवांगन, शंकरलाल देवांगन, सुरेश देवांगन, हिमांशु देवांगन, मोहनिश देवांगन, वागिश देवांगन, श्रीमती सुमन देवांगन, कल्पना देवांगन, भगवती देवांगन, जयश्री देवागन, दामिनी देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन, केजा देवांगन, चित्रलेखा देवांगन, बिरीज देवांगन सहित बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे।