सड़क चौड़ीकरण और डामरीकरण के चलते सप्ताह भर बंद रहेगी रायपुर से भिलाई आने वाली ये सर्विस रोड
भिलाई। 20 नवंबर की रात से रायपुर से दुर्ग रोड होटल अमित इंटरनेशनल से चन्द्रामौर्या चौक तक सर्विस रोड भारी वाहन/बसो के लिए प्रतिबंधित रहेगा। ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड चौडीकरण एवं डामरीकरण का कार्य 1 सप्ताह मे पूर्ण किया जावेगा। निर्माण कार्य 24 घंटे जारी रहेगा दोपहिया एवं कार चालक होटल अमित के पीछे मार्ग का प्रयोग करेंगे।
कल दिनांक 20 नवंबर की रात्रि से चन्द्रामौर्या ओवर ब्रिज के नीचे रायपुर से दुर्ग से होटल अमित इंटरनेशनल से चन्द्रामौर्या चौक तक सर्विस रोड में डामरीकरण एवं चौडीकरण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा, इस दौरान इस मार्ग पर भारी वाहन एवं बसो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। निर्माण एजेन्सी के द्वारा इस कार्य को पूर्ण करने में 1 सप्ताह का समय लगना बताया गया है।