भिलाई के खुर्सीपार में युवक की गला रेतकर हत्या

भिलाई के खुर्सीपार में युवक की गला रेतकर हत्या

भिलाई। खुरर्सीपार गणेश मंदिर के पास मिनी माता नगर में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रात करीबन रविवार रात 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है हत्या के कारण का अब तक पता नही चला है।

खुर्सीपार थाना क्षेत्र में छठ मनाकर लौटे 23 वर्षीय विजय पासवान की उसके पड़ोसी भूषण साहू ने हत्या कर दी। विजय रविवार शाम को छठ मनाकर घर लौटा था। इसके बाद वो कबीर मंदिर जैतखंब के पास टहलने गया था। इसी दौरान भूषण ने कटर से उसका गला काट दिया और भाग निकला।जानकारी के मुताबिक विजय पासवान अपने बड़े भाई प्रकाश पासवान के साथ ठेका मजदूरी करता था। उसके के घर के पास ही आरोपी भूषण साहू भी रहता है। बताया जा रहा है कि भूषण और विजय के बीच पुरानी रंजिश थी।इसी बात को लेकर वो उसकी हत्या का प्लान बनाकर बैठा था। रविवार रात 9 बजे के करीब उसने विजय को अकेला घूमता देखा और कटर से उसका गला काट दिया। गला कटते ही विजय लहूलुहान होकर गिर गया। परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।