खुर्सीपार में संचालित अवैध खटालों को हटाने का नोटिस जारी किया गया

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रं. 04 खुर्सीपार अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में वार्ड 44 एवं 45 क्रं. अमर धरम काटा में अवैध खटाल संचालित करने वालो को नोटिस तामिल करवाया गया। उनके द्वारा भारी मात्रा में गोबर व गंदगी इक्ट्ठा कर नाली में बहाया जा रहा था। जिससे नाली जाम हो रहा था। पानी निकासी में समस्या आ रही थी। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय को जब यह ज्ञात हुआ तब उन्होने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किए कि मौके पर जाकर निरीक्षण करवायें । निरीक्षण में यह पाया गया कि खटाल संचालक द्वारा अपने खटाल का गोबर, मल मूत्र, गंदगी एवं सड़ा हुआ भूसा को सड़क पर फैलाया जा रहा है। जिससे आस-पास के रहवासियों को परेशानी एवं गंदगी का सामना करना पड़ रहा था। 19 खटालों को नोटिस जारी किया गया कि अवैध खटाल जगह से हटा लें। सभी खटालों को गोकुल नगर में व्यवस्थापित किया जाएगा। समय अवधि के अंदर जो लोग खटाल नहीं हटाएंगे उनके ऊपर नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त अधिकारों के अनुसार रिहायसी क्षेत्र में सार्वजनिक सुरक्षा के अंतर्गत लोक न्यूसेंस फैलाने के कारण दण्ड प्रक्रिया की संहिता की धारा 133 के तहत अपराध दर्ज करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
नोटिस तामिली के दौरान उपस्थित रहे बोधन साहू, धनेश्वर पाटले, नरेंद्र भारती उपस्थित रहे।