भिलाई में देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखों की बिक्री का मामला सामने आया, जिस पर छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने जामुल थाने में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया

भिलाई में देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखों की बिक्री का मामला सामने आया, जिस पर छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने जामुल थाने में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया

भिलाई। भिलाई में देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखों की बिक्री का मामला सामने आया है, जिस पर छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने जामुल थाने में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। दीपावली के अवसर पर देवी-देवताओं की छवि वाले पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद कई कंपनियाँ ऐसे पटाखे बनाकर बाजार में बेच रही हैं। जामुल थाना क्षेत्र में भी इस तरह के पटाखे बिकते पाए गए, जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने अपनी नाराज़गी जताई। बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जामुल में गोयल पटाखा नामक दुकान पर भगवान कृष्ण की तस्वीर वाले पटाखे बिक रहे हैं। सूचना की पुष्टि के लिए उनकी टीम ने वहां पहुंचकर जांच की और पाया कि सूचना सही थी। इसके बाद बड़ी संख्या में दल के सदस्य जामुल थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।विरोध प्रदर्शन के दौरान जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ताओं की समस्या को ध्यान से सुना। इसके बाद उन्होंने लिखित रूप में शिकायत दर्ज की। टीआई कपिल देव पांडेय का कहना है कि उन्होंने दल के पदाधिकारियों के साथ अपना एक सिपाही भी गोयल पटाखा दुकान पर भेजा। विरोध प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ बजरंग दल के जिला समरसता प्रमुख इंद्रजीत सिंह, प्रदेश संयोजिका ज्योति शर्मा, जिला सहमंत्री ऋतिक सोनी और सह संयोजक अजय सेन सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।पुलिस का कहना है कि दुकान पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखे नहीं मिले, जबकि रवि निगम का कहना है कि पुलिस ने दुकान से लगभग चार कार्टन ऐसे पटाखे जब्त किए हैं, जिन पर भगवान कृष्ण की तस्वीर थी।