एंटी करप्शन ब्यूरो की अलग-अलग टीमों के द्वारा आज सुबह नेहरू नगर दुर्ग भिलाई में बड़े शराब कारोबारी के यहां छापे पड़ा
एंटी करप्शन ब्यूरो की अलग-अलग टीमों के द्वारा आज सुबह नेहरू नगर दुर्ग भिलाई में बड़े शराब कारोबारी के यहां छापे पड़ा है। करीब दो दर्जन गाड़ियों में जांच अधिकारियों ने आज सुबह दबिश दी है। इसे शराब घोटाले से जुड़ी छापेमारी बताया गया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अधिकारी के नेतृत्व में दो दर्जन से ज्यादा अफसर के द्वारा आज सुबह-सुबह शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन के निवास नेहरू नगर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी विजय भाटिया के नेहरू नगर निवास एवं खुर्सीपार निवासी पप्पू बंसल के घर पर छापा पड़ा है। यह छापा शराब घोटाले से संबंधित है। अधिकारियों के द्वारा इस घोटाले से संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रही है।