कुख्यात गैंगस्टर अमित जोश को पिस्टल मुहैया कराने वाले आरोपी भिलाई रिसाली निवासी प्रखर चंद्राकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई।कुख्यात गैंगस्टर अमित जोश को पिस्टल मुहैया कराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने काफी समय बाद पकड़ लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। भिलाई नगर पुलिस के अनुसार, रुआबांधा रिसाली का निवासी प्रखर चंद्राकर वह व्यक्ति है जिसने अमित जोश को पिस्टल उपलब्ध कराई थी। जोश के एनकाउंटर के बाद से ही प्रखर फरार था, लेकिन वह भिलाई-दुर्ग इलाके में ही छिपा हुआ था। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि गैंगस्टर अमित जोश को हथियार देने वाला प्रखर ही था। इसी पिस्टल का इस्तेमाल जोश ने ग्लोब चौक के पास युवकों पर जानलेवा हमले में किया था। पुलिस ने प्रखर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रखर चंद्राकर बीएसपी कर्मचारी कमल नारायण और भाजपा नेत्री प्रीति चंद्राकर का बेटा है। उसके खिलाफ कई शिकायतें पुलिस को पहले भी मिल चुकी थीं।पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रखर जुलाई 2024 से ही फरार था। इस बीच, 9 मार्च को उसने रिसाली क्षेत्र में काफी उत्पात मचाया। भाजपा मंडल अध्यक्ष एकनाथ साहू की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की। जांच में यह सामने आया कि 9 मार्च की रात रिसाली के दशहरा मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एलईडी स्क्रीन पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया था। रात 11:30 बजे प्रखर अपनी थार गाड़ी में वहां पहुंचा और मैदान के चारों ओर कई चक्कर लगाए। जब कार्यकर्ताओं ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और धमकी भरी गालियां भी दीं।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, प्रखर चंद्राकर को गुंडा बदमाशों की सूची में शामिल किया गया है। उसने गैंगस्टर अमित जोश को पिस्टल सप्लाई की थी और उस पर पहले से ही पांच गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के समय पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस भी मिले। इसके अलावा, उसकी थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया।गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले, नेवई थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में भी प्रखर शामिल था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान, प्रखर के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।