छत्तीसगढ़ के भिलाई में शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर 3 बाईक सवारो ने युवक पर चाकू से किया हमला, आरोपी फरार
भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। तीन बाइक सवार बदमाशों ने शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना 29 नवंबर की रात करीब 7:45 बजे की है, जब 44 वर्षीय मनीष सिंह चौहान, जो मूलतः प्रयागराज के शंकरगढ़ का निवासी है, वैशाली नगर शराब दुकान की ओर पैदल जा रहा था।जैसे ही मनीष 32 एकड़ पुल के पास पहुंचा, तीन अज्ञात बदमाशों ने उसकी राह रोक ली और शराब खरीदने के लिए उससे पैसे मांगे। जब मनीष ने इनकार किया, तो एक बदमाश ने चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी जेब से 300 रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गए।घायल मनीष ने किसी तरह अपने दोस्तों अविनाश, धर्मेश और प्रदीप शर्मा को घटना की जानकारी दी। दोस्तों की मदद से उसे दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जामुल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 109 और 119 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है | उम्मीद है की आरोपी जल्द ही पकड़े जायेंगे