दुर्ग जिले में फिर चाकूबाजी, रिसाली में मामा-भांजे पर चाकू व रॉड से कई लोगों ने किए वार, एक ICU में, हालत गंभीर

दुर्ग जिले में फिर चाकूबाजी, रिसाली में मामा-भांजे पर चाकू व रॉड से कई लोगों ने किए वार, एक ICU में, हालत गंभीर

भिलाई। पुरानी रंजिश को लेकर रिसाली में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। कल लोगों ने दो लोगों पर चाकू व डंडे से ताबर तोड़ वार कर दिए। दोनों घायल सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती है जहां एक व्यक्ति ICU में और मौत से संघर्ष कर रहा है।  मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी को अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर शाम करीब 8:30 बजे रिसाली स्थित शीतला मंदिर के पास पप्पू यादव (मामा ) और अमन यादव ( भांजा) पर कुछ लोगों ने चाकू व डंडे से प्राण घातक हमला कर दिया। इस हमले के बाद दोनों घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पप्पू यादव को गंभीर चोट होने के कारण ICU में रखा गया है। 
परिजनों ने बताया कि घायल अमन यादव के भाई ने कुछ दिन पहले स्मृतिनगर चौकी में मंगल सिंह और प्रखर चंद्राकर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जाता है की इसी कारण प्रखर चंद्राकर ने अपने साथी मंगल देवार, गजपाल, दादू देवार और दूसरे साथियों के साथ मिलकर पप्पू यादव तथा अमन यादव पर जानलेवा हमला कर दिया।