भिलाई में स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा,स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, महिला सहित 5 गिरफ्तार

भिलाई में  स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा,स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, महिला सहित 5 गिरफ्तार

भिलाई। पुलिस ने रविवार रात 8 बजे एक स्पा सेंटर में छापा मार 1 महिला और 4 पुरुष को गिरफ्तार किया है। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है। स्पा सेंटर के नाम पर वहां जिस्मफरोशी का धंधा की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा था।जानकारी के अनुसार सूर्या मॉल से कुछ दूरी पर जुनवानी चौक के पास अगम स्पा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस स्पा सेंटर के अंदर मसाज देने की आड़ में लोगों को सेक्स वर्कर को भेजा जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि स्पा सेंटर के अंदर लड़कियां अंदर ग्राहकों मसाज के साथ साथ दूसरी अनैतिक सर्विस भी दे रही थीं। इसके बाद पुलिस ने सभी लड़कियों को ग्राहकों को बाहर बुलाया। पुलिस ने लड़कियों को छोड़ दिया वहीं 4 ग्राहकों और स्पा की संचालिका प्रिया सिंह (31 साल) को गिरफ्तार कर स्मृति नगर चौकी ले जाया गया।

पुलिस ने इन लोगों को पकड़ा

  1. स्वतंत्र द्विवेदी (50 साल), निवासी स्मृति नगर
  2. राहुल चौधरी (25 साल), निवासी राजीव नगर जामुल
  3. विकास ग्रैंड्रे, (25 साल), निवासी जुनवानी चौक स्मृति नगर
  4. धरमश्री खोब्रागढ़े (34 साल), अटल विहार कालोनी राजनांदगांव
  5. प्रिया सिंह (31 साल), कोहका, मूल निवास पश्चिम बंगाल