थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में घटित वाहन चोरी के मामले का खुलासा दो आरोपी गिरफतार,आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गई एक नग मोटर सायकल बरामद

थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में घटित वाहन चोरी के मामले का खुलासा दो आरोपी गिरफतार,आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गई एक नग मोटर सायकल बरामद

भिलाई। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.05.2024 को दिन 11.30 बजे प्रार्थी टिकेंद्र मंडावी पिता स्व राजेंद्र सिंह मंडावी उम्र 34 साल साकिन आशीष ठाकुर का किराये का मकान उमदा रोड ग्रीन सिटी थाना पुरानी भिलाई ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज किराया कि दिनांक 18.05.2024 के रात्रि 22.30 बजे से 19.05.2024 के 07.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर इसके घर के पीछे लोहे के दरवाजा को व सामने दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर कुछ नगदी रकम व घर के सामने एक सफेद कलर का रायल एनफील्ड बुलेट क्रमांक CG 13 UG 9821 जिसका चेचिस नंबर ME3U3S5C1FL320575 इंजिन नंबर U3SSC1FL040774 कीमती करीबन 70,000 रूपये पुरानी इस्तेमाली को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के संबंध में  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद करने एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी  हरीश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना छावनी से एवं साईबर टीम भिलाई से सूचना मिली कि संदेही आरोपी धनराज निर्मलकर व अन्य को थाना छावनी के अपराध क्रमांक 231/2024 धारा 294,506वी, 324,327,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट में पूछताछ हेतु थाना लाये है जो अपने मेमोरण्डम कथन में थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र से मोटर सायकल को अपने अन्य साथी नितिन कुमार व बुधराम के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है सूचना पर थाना छावनी पहुंचकर आरोपी धनराज निर्मलकर व नितिन कुमार से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेख किया जिसमें उन्होने दिनांक घटना समय सदर को अपने एक अन्य साथी बुधराम के साथ मिलकर प्रार्थी के घर में रखे बुलेट को घर का ताला तोडकर घर में रखे गुल्लक व नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किये चोरी किये गये बुलेट को धनराज निर्मलकर ने अपने घर में रखना एवं चोरी से प्रापत नगदी रकम को नितिन कुमार एवं बुधराम आपस में बांट लेना बाद में खर्च कर देना स्वीकार कित्ये आरोपीगणो के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर मेमोरण्डम कथन लेखकर थाना पुरानी भिलाई के अपराध क्रमांक 194/2024 धारा 457,380 भादवि में आरोपी धनराज निर्मलकर व अन्य के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से मामले में मोटर सायकल को जत किया गया है। आरोपीगणो को गिरफतार किया गया। आरोपीगण धनराज निर्मलकर व नितिन कुमार के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से मामले में आरोपीगणो को गिरफतार कर सूचना परिजनो को दी जाकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों का न्यायिक रिमाण्ड स्वीकार कर जेल दाखिल

करने हेतु जेल वारंट जारी किया गया है।

क्रमांक अपराध क्रमांक/धारा

1

अप. क्र. 194/2024 धारा 457,380 भादवि

नाम आरोपी

01. धनराज निर्मलकर पिता स्व. किशनलाल निर्मलकर उम्र 19 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास नंदैयया पारा जोन 03 खुर्सीपार थाना खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)

02. नितिन कुमार पिता लालचंद उम्र 18 वर्ष 11 माह साकिन कबीर मंदिर चर्च के पास खुर्सीपार

थाना खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)

जप्ती का विवरण

रायल एनफील्ड बुलेट क्रमांक CG 13 UG 9821 जिसका चेचिस नंबर ME3U3S5C1FL320575 इन नंबर U3S5C1FL040774 कीमती करीबन 70,000/रूपये