विधायक देवेंद्र यादव को बहनों ने बांधी विश्वास का बंधन

विधायक देवेंद्र यादव को बहनों ने बांधी विश्वास का बंधन

भिलाई। ​भिलाई नगर विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी विधायक देवेंद्र यादव लगातार विश्वास यात्रा निकाल रहे है। 6 नवंम्बर को विधायक श्री यादव ने सेक्टर 1,4,6,7, 10 और हुडकों में विश्वास ​यात्रा निकाली। जहां जनता ने ​श्री यादव पूरा पूरा विश्वास जताया और अपना भारी समर्थन दिया। सिर्फ यही नहीं सेक्टर 4 की बहनों ने अपने विधायक भाई के हाथों में विश्वास की मजबूत डोर रक्षा का बंधन बांधा और श्री यादव को भी बहनों ने विश्वासन दिलाया कि वे हमेशा उनके साथ है। हर दुख सुख जब जिस तरह से विधायक भाई ने बहनों का साथ दिया अब बहनों की बारी है साथ निभाने की और वे विश्वास के साथ उनके साथ खड़ी है। 

  यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। उनके मिलने के लिए हजारों की संख्या में बड़े बुजुर्ग, माताएं-बहनें और हजारों की संख्या में युवा व बच्चे भी शामिल हुए। कई जगह पर विधायक का लोगों ने स्वागत किया। पुष्प अर्पित किए और विजय तिलक लगाकर आरती उतार कर माताओं और बहनों ने विधायक श्री यादव को जीत का आशीर्वाद ​दिया। इस ​अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि जनता का प्रेम और विश्वास ही हमारी असली पूंजी है। भिलाई की​ भिलाई और जनता की सेवा ही मेरा परम धर्म है। मैंने पूरी​ इमानदारी और निष्ठा से अपने भिलाई की जनता के लिए काम किया।