हास्पिटल सेक्टर में मारपीट कर घटित लूट की घटना के मामले का खुलासा ,04 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। दिनांक 26.12.2024 को प्रार्थी सुरज तांडी पिता सदानंद तांडी उम्र 27 साल साकिन बंगला नं. 04 , सर्वेंट क्वाटर 32 बंगला भिलाई द्वारा दिनांक 26.12.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 25.12.2024 की रात्रि करीबन 23.30 बजे जब वह अपनी माताजी के लिये दवाई लेकर अम्बे मेडिकल सेक्टर 09 से वापस अपने घर जा रहा था तभी हास्पिटल सेक्टर सड़क 11 के पास आरोपीगण सैमुवल , आर. सोनु, जोसुवा एवं राजा के द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट कर उसके जैकेट के जेब मे रखे मोबाईल वन प्लस कंपनी का एवं नगदी रकम 1250 रुपये को लुटकर ले गये थे जिसकी रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्रमांक 521/2024 धारा 309(6) बीएनएस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया |
उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ( भापुसे ) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर लूटी हुई मशरुका बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त हुये थे | जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर भिलाई सुखनंदन राठौर (रापुसे) एंव नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी (रापुसे) के मार्ग दर्शन में थाना भिलाई नगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में थाने में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया था |
टीम द्वारा प्रार्थी गवाहों से विस्तृत पुछताछ कर आरोपियों के संबंध में जरुरी जानकारी जुटाई गई | जिसके पश्चात आरोपियों के संभावित लुकने छिपने के स्थानों पर लगातार दबिश दी गई | जो कि अपना स्थान परिवर्तित कर रहे थे | आरोपियों के पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये थे इसी दोरान विशेष सूत्रों से पता चला कि प्रकरण के आरोपी आर. सैमुवल ,आर. सोनू ,राजा तथा जोसवा अब्राहम हास्पिटल सेक्टर के पास मार्केट में दिखाई दिये है जिन्हे टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया | जिनसे पूछताछ करने पर दिनांक घटना को मार पीट कर सूरज तांड़ी नाम के व्यक्ति के साथ लूट पाट करना स्वीकार किये जिससे आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई मशरुका एक नग एन्ड्रायड मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 1250 रु. जुमला किमती तकरीबन 31250 रु. का पृथक पृथक कब्जे से जप्त किया गया | आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है |
उक्त कार्यवाही मे सउनि. शमित मिश्रा , प्र. आर. 434 प्रेम कुमार सिंह , आर. 271 अनिल गुप्ता , आर. 1426 हेमेन्द्र कुर्रे , आर. 1203 ईसरार, आर. 1361 डी महेश , आर. 1771 तोषण चंद्राकर ,आर. 603 बबलू मिश्रा, आर. 1578 बिरेन्द्र की उल्लेखनीय भुमिका रही है |
नाम आरोपिगण – 1. आर. सैमुवल पिता आर. सी. रत्नम उम्र 40 साल साकिन हास्पिटल सेक्टर भिलाई
2. जोसवा अब्राहम पिता प्रकाश अब्राहम उम्र 19 साल साकिन प्लाट न. 201 दया नगर रिसाली भिलाई
3. आर. सोनू पिता आर. आनंद उम्र 24 साल साकिन ब्लाक न. 03 सड़क 11, हास्पिटल सेक्टर भिलाई
4. राजा पिता आनंद उम्र 27 साल साकिन ब्लाक न. 03 सड़क 11, हास्पिटल सेक्टर भिलाई