छावनी थाना अंतर्गत पावर हाउस फ्लाईओवर पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई
छावनी थाना अंतर्गत पावर हाउस फ्लाईओवर पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना शुक्रवार शाम की है। पहले कार का टायर फटा। कार में सवार लोग कुछ समझ पाते इस बीच स्टेयरिंग फेल होने से कार में आग लग गई। कार में सवार तीन लोग ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लगी आग पर काबू पाया।
टैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की शाम रायपुर से दुर्ग आ रही कार में में आग लगी। इसके बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है। बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।