सुपेला पुलिस ने लक्ष्मी नगर सब्जी मार्केट सुपेला के पास जुआ खेलते 4 लोगों को पकड़ा, 2900 नगदी जप्त

सुपेला पुलिस ने लक्ष्मी नगर सब्जी मार्केट सुपेला के पास जुआ खेलते 4 लोगों को पकड़ा, 2900 नगदी जप्त

भिलाई। सुपेला थाना ने लक्ष्मी नगर सब्जी मार्केट सुपेला के पास जुआ खेलते 4 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने 2900 रूपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया है। धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि  दिनांक 25.09.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि कुछ लोग लक्ष्मी नगर सब्जी मार्केट के पीछे सुपेला में रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे है।सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर आरोपी 01 किसन कुमार सिन्हा, 02 रफीक, 03 जुनेद अहमद, 04 देवातांडी मिले जिनके कब्जे से एवं फड़ से कुल 2900 रूपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, आर. रवि कुमार, सूर्यप्रताप सिंह एवं बसंत मढरिया का विशेष योगदान रहा।

आरोपी - 01 किशन कुमार सिन्हा पिता बोधनलाल उम्र 29 साल निवासी गौतम नगर सुपेला,

02 रफीक पिता शेख मन्नू उम्र 43 साल निवासी कृष्णा नगर सुपेला,

03 जुनेद अहमद पिता अजीमुद्दीन सिद्धीकी उम्र 31 साल निवासी निजामी चैक कृष्णा नगर सुपेला।

04 देवा तांडी पिता केवल तांडी उम्र 22 साल निवासी कृष्णा नगर निाजमी चैक सुपेला।