लोकार्पण समिति ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार,शिक्षा विद, साहित्यकार का सम्मान किया,वृद्ध जन सहायता केंद्र के मध्यम से निः शुल्क बुजुर्गो को कल्याणकारी योजना से जोड़ने का कार्य प्रारंभ
भिलाई नगर । समाज सेवी संगठन लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ द्वारा 2 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार ,शिक्षा वृद, साहित्यकार का सम्मान शाल एवम श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष वृद्ध जन दिवस पर कार्यक्रम कर हमारे समाज में जिन बुजुर्ग वर्गो ने अपने अनुभव से हम सब का मार्ग दर्शन किया है उन्हे सम्मान देता है । समिति के प्रदेश अध्यक्ष इस्माईल खान ने कहा की इस वर्ष से वृद्धजन दिवस पर समिति द्वारा पत्रकारों को जन आश्रय प्रदान करने के साथ उन्हें शासन की योजना से जोड़ने वाला साथ वृद्धजनों को सहायता प्रदान करने वृद्धजन सहायता केंद्र का शुभारंभ किया जा रहा है । जिसमे बुजुर्ग वर्गो के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं , सामाजिक संस्थाओं द्वारा संचालित कार्यक्रमों , पारिवारिक विवाद में कानून की जानकारी सहित अन्य विषयों की जानकारी केंद्र के मध्यम से निः शुल्क संरचना उन्हें दिया जायेगा ।
इस वर्ष संस्था ने अंतराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस 2 अक्टूबर को भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंह केम्बो जी 60 वर्षों से पत्रकारिता में ,शिक्षाविद और इंदिरा गांधी स्कूल रामनगर के संचालक श्री कांसीनाथ वर्मा जी, 40वर्षों से कार्य साहित्यकार रियाज गौहर साहब जिन्होंने उर्दू ,हिंदी के शायरी में पिछले 30 सालो से सेवा देने वाले शख्शियत का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई के महासचिव खिलावन सिंह चौहान , सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद ओझा ,वरिष्ठ पत्रकार डी के पुरवार जी,अनिल साखरे जी उमेश पांडे,अतुल शर्मा सहित भिलाई के सम्मानीय पत्रकार साथी सहित संस्था के सदस्य उपस्थित हुए ।