वैशालीनगर पुलिस ने बेसबॉल और हॉकी से नाबालिग की पिटाई करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भिलाई। वैशालीनगर पुलिस ने बेसबॉल और हॉकी से नाबालिग की पिटाई करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो बच्चे भी हैं शामिल। आरोपियों के कब्जे से एक चाकू, हॉकी, बेसबॉल और दो मोबाइल जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बी. एन. एस के तहत कार्रवाई की गई।जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने वाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि क 01.12.2024 को प्रार्थी गरुद्वारा गार्डन के पास खड़ा था कि यहा एक नाबालिग अपने 04 अन्य साची के आकर प्रार्थी को तुम मेरी गर्लफ्रेण्ड से क्यो बात करता है बोलकर सभी मिलकर प्रार्थी को देस बल्लो से बीट करने लगे जिससे नाबालिक के सिर में चोट आई है प्रार्थी की रिपोर्ट पर नाबालिग एवं उसके 04 अन्य बयो के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अप00-215/2024 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बी. एन. एस का राध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण एवं अपचारी बालको द्वारा मारपीट का विडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुये उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये 05 लोगो को हिरासत में लिया गया। जिनका नाम पता पुछने पर ना नाम (01) गुरप्रीत सिंह पिता तरसेम सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन कैम्प 1 सुभाष चौक भिलाई, (02) डिगेन्द्र उर्फ गुड्डु पिता चेतन साहू उम्र 21 वर्ष निवासी कैम्प-1 उड़िया मोहल्ला, (03) आसीफ शेख पिता शेख रफिक 21 वर्ष निवासी घासीदास नगर जामुल एवं 02 अपचारी बालक निवासी घासीदास नगर जामुल एवं कैम्प-1 या मोहल्ला को होना बताया। जिनसे अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये। आरोपियों एवं अपराचारी बालको से एक चाकू, एक हॉकी, एक बेसबाल एवं 02 नग मोबाईल जब्त किया गया से आरोपीगणों एवं अपचारी बालको द्वारा मारपीट का विडियो बनाकर इस्टाग्राम में वायरल किया गया था।