छत्तीसगढ़ के भिलाई में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को बोरे में छिपाया फिर आराम से घर में आकर सो गया, पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
भिलाई।दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना के रुंआबाँधा क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है। घटना रेलवे स्टेशन के पास बसी एक बस्ती की है, जहां संजय गौड़ नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को छिपाने की कोशिश की। संजय पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी आरती के साथ उसके मायके में रह रहा था। बताया जाता है कि संजय और आरती के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे, लेकिन ससुरालवालों ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया।गुरुवार रात को एक बार फिर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि संजय ने गुस्से में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद संजय ने शव को एक बोरे में बंद कर घर के पास ही स्थित बाड़ी में छिपा दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि रातभर घर में किसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी और वह आराम से अपने घर में सोता रहा|फिर अगली सुबह संजय अपने घर रुआबांधा लौट गया और वहां पहुंचने के बाद उसने अपने भाई को पूरी घटना के बारे में बताया। भाई को जब यह सब पता चला, तो उसने तुरंत संजय को लेकर भिलाई नगर थाने पहुंचा और वहां संजय ने आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, हत्या के पीछे की असल वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही हत्याकांड से जुड़ी अन्य जानकारियों का खुलासा हो सकता है।