भिलाई के सेंटर एवेन्यू रोड में हुए गोली कांड के आरोपी अंकुश शर्मा और यशवंत नायडू के बाद फरार आरोपी सागर बाघ उर्फ डॉगी को भी दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

भिलाई के सेंटर एवेन्यू रोड में हुए गोली कांड के आरोपी अंकुश शर्मा और यशवंत नायडू के बाद फरार आरोपी सागर बाघ उर्फ डॉगी को भी दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

भिलाई। विगत 25 जून को भिलाई के सेंटर एवेन्यू रोड में हुए गोली कांड के आरोपी अंकुश शर्मा और यशवंत नायडू के बाद फरार आरोपी सागर बाघ उर्फ डॉगी को भी दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  वहीं मुख्य आरोपी अमित जोस की मां बिज्जी मोरिस, जीजा लक्की जार्ज और सहयोगी को भी पकड़ा है। पुलिस ने उसे बुधवार रात  नागपुर से गिरफ्तार किया और भिलाई लेकर आई। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। दरअसल भिलाई नगर में 25 जून को सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल रूम से महज 50 मीटर की दूरी पर रात 1 से 2 बजे के बीच बाइक सवार तीन युवकों पर अमित जोश ने पिस्टल से फायर किया था। इसमें दो लोगों को पेट में गोली लगी थी। उनका रायपुर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अंकुश शर्मा और यशवंत नायडू को पहले ही गिरफ्तार कर चुका है। मास्टर माइंड अमित जोश और सागर बाघ उर्फ डॉगी फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा आरोपी बी लक्की जार्ज से पूछताछ करने पर बताया दिनांक 26.06.2024 को उसका साला अमित जोस अपने दोस्त यशवंत नायडू, अंकुर शर्मा, सागर बाघ उर्फ डॉगी के साथ उसके घर में शराब पीकर लगभग 12.30 बजे रात में कार एवं मोटर सायकल से घूमने निकले थे, लगभग 02.00 बजे रात में वापस आकर आरोपी अमितजोस व्दारा इसे एवं इसकी पत्नी प्रियंका जार्ज को ग्लोब चौक के आगे दो लोगों को गोली मारने की घटना बताया गया एवं घटना में प्रयुक्त पिस्टल, 02 मैग्जिन एवं 05 नग जिन्दा कारतूस को छिपाकर रखने के लिये प्रियंका जार्ज को दिया था।प्रियंका जार्ज व्दारा उक्त पिस्टल, मैग्जिन मय जिन्दा कारतूस के इसे छिपाकर रखने देना बताया, जिसे आलमारी में छिपाकर रखा था। आरोपी के कब्जे से पिस्टल, मैग्जिन एवं जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। प्रियंका जार्ज एवं इसके पति बी. लक्की जार्ज के खिलाफ थाना भिलाई नगर में अप.क.- 291/2024 धारा 25-26 आर्म्स एक्ट कायम कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी बी. लक्की जार्ज, थाना सुपेला क्षेत्र का शातिर गुण्डा बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना सुपेला एवं वैशाली नगर में में 10 से अधिक अपराध मारपीट, गुण्डागर्दी, हत्या का प्रयास सहित अपराध दर्ज हैं।आरोपी बी. लक्की जार्ज एवं प्रियंका जार्ज की संलिप्तता पूरे प्रकरण में पाये जाने से पृथक से कार्यवाही की जा रही है।