मैखिक शिकायत का त्वरित निराकरण,शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा निगम ने किया धराशायी

मैखिक शिकायत का त्वरित निराकरण,शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा निगम ने किया धराशायी

दुर्ग/04 जुलाई।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 एफसीआई गोदाम के बाजू वाली रोड में अतिक्रमण किया जा रहा है सिद्धिविनायक स्टील के सामने शासकीय जमीन पर अवैध कब्ज़ा होने की मैखिक शिकायत आयुक्त लोकेश चन्द्राकर से हुई थी।भवन शाखा के अधिकारियों ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर बुधवार को तत्काल कार्रवाई कर लगाए गए सारे अवैध निर्माण बाउंड्रीवाल को उखाड़ फेंका है।अवैध कब्जा कर लिया था।बता दे कि नगर निगम शासकीय सुरक्षित सड़क कब्ज़ा होने से बचाने की मांग आयुक्त से की थी। इस मामले में उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया और भवन अधिकारी गिरीश दीवान को निर्देश देते हुए आज उक्त स्थल पर कार्रवाई के निर्देश दिए। में नाली सड़क के किनारे कब्जाकर दुकान की तैयारी की जा रही थी,निगम अतिक्रमण अमला ने कब्जा निर्माण बाउंड्रीवाल को उखाड़ फेंका है।एक्शन में नगर निगम,शहर में अतिक्रमण एवं अवैध प्लाटिंग के खिलाफ  कार्रवाई शुरू की गई है
शहर व्यवस्था को सुधारने और अतिक्रमण को हटाने के लिए मुहिम शुरू की गई है.निगम प्रशासन की टीम ने फील्ड पर जाकर अतिक्रमित क्षेत्रों में कार्रवाई की है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है.नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सड़कों पर अवैध ठेले दुकानदारों को समझाया गया.और इसे हटाने के लिए इसके साथ ही समझाइश भी दी गई है कि आयुक्त के निर्देशानुसार अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.नगर निगम की टीम द्वारा सड़कों, नालियों या घरों के बाहर कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है.आयुक्त के द्वारा निरीक्षण कर कचरा डस्टबिन में ना डालकर बाहर सड़कों पर फेंकने वाले दुकानदारों पर अर्थदण्ड लगाया गया. इस दौरान लोगों से शहर को साफ सुथरा रखने की अपील भी की गई और कूड़ा-कचरे तथा अपशिष्ट पदार्थों को निर्धारित स्थान पर डालने एवं सफ़ाई मित्रों को देने कहा गया.आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा लगातार स्वयं शहर के दौरे पर निकलकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है.निगम टीम को एक्शन लेने के निर्देश दिए थे. निर्देशों के पालन में टीम द्वारा आज शहर में आवश्यक कार्रवाई की गई और इस व्यवस्था को बनाए रखने लोगों को हिदायत भी गई।