डोर टू डोर कचरा कलेक्शन आयुक्त ने वार्डो के निरीक्षण के दौरान नागरिको से की अपील गीला- सूखा कचरा अलग-अलग

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन आयुक्त ने वार्डो के निरीक्षण के दौरान नागरिको से की अपील गीला- सूखा कचरा अलग-अलग

दुर्ग /17 मई / नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आज वार्ड निरीक्षण के दौरान नागरिको के घर जाकर लोगो से अपील की है। कहा घरों से निकलने वाले गीला और सूखा कचरे को अलग अलग डस्टबीन में रखें। नाली,सड़क में न फेके। बोरसी कालोनी,सुंदर नगर सहित मधुबन नगर में डोर टू डोर कलेक्शन का निरीक्षण आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ की।घर- घर जाकर स्वयं गीला सूखा कचरा कैसे लेना है लोगो को बताया।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने जिन घरों में गीला सूखा कचरा नही दिया गया,उन्ही से गीला सूखा कचरा अलग अलग करवाकर डस्टबीन में डलवाया गया।साथ उन्हें हिदायत दी गई। ऐसा कतई न करें नही तो जुर्माना वसूला जावेगा। क्योंकि शहर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी न केवल नगर निगम की बल्कि हम सब की है।आयुक्त ने घर से निकलने वाले कचरे को देखा,फिर अलग-अलग  कर देने के निर्देश दिए,घर का कचरा बाहर न फेंकें। शहर में डोरबेल योजना के तहत कचरे एकत्र करने आपके घर तक निगम रिक्शा भेज रहा है। नालियों में कचरा या घर से निकला निर्माण सामग्री, पॉलिथीन आदि को भी न डालें। इससे नालियां जाम होगी और परेशानी सभी को होगी। अगर कचरा फेंकेंगे तो नगर निगम आपके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाही की जाएगी।आपको अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।निगम का अमला सफाई में कोताही बरते तो उसकी शिकायत भी जरूर करें। एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें और भूमिका भी निभाएं।