उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से महापौर धीरज बाकलीवाल ने की मुलाकात,शहर में विकास कार्य कराने हेतु सौंपा ज्ञापन

उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से महापौर धीरज बाकलीवाल ने की मुलाकात,शहर में विकास कार्य कराने हेतु सौंपा ज्ञापन


दुर्ग।26 जून।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत के अंतर्गत दुर्ग शहर में विकास कार्यों में तेजी लाने आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा 
उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का शहर आगमन के दौरान दुर्ग शहर में विकास कार्यो की राशि को लेकर मुलाकात कर उन्हें उन्हें ज्ञापन सौंपकर फूल गुच्छ से स्वागत किया।इस समय शहर विधायक गजेंद्र यादव,वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,एमआईसी भोला महोबिया सहित आदि रहे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने उपमुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव से मुलाकर कर शहर के विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य कराना आवश्यक है।इसके अलावा कई प्रमुख योजनाओं को प्रारंभ करना भी अतिआवश्यक है।इस समय श्री बाकलीवाल ने इन कार्यों के लिए शासन से राशि स्वीकृत कराने का आग्रह किया।उप मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए राशि शासन से दिलाई जाएगी।इस दौरान महापौर ने उप मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव से भेंट के दौरान शहर के विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने महापौर श्री बाकलीवाल को इस संबंध में शीघ्र पहल करने का आश्वासन भी दिया।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी