दुर्ग जिले में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोली बरामद

दुर्ग जिले में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोली बरामद

भिलाई। थाना वैशाली नगर क्षेत्र से तकरीबन 1125 नग प्रतिबंधित नशीली अल्प्राजोलेम टैबलेट, घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा, बिक्री रकम 8,000 रूपये के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना वैशाली नगर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।

पुलिस की टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की गुरूनानक नगर निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह जैतखाम के पास राजीव नगर में सार्वजनिक मंच के सामने एक सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 केडी 0399 में आया है हल्का ब्राउन कलर का शर्ट व हल्का ग्रे कलर का पैंट पहना है, जो कि प्रतिबंधित नशीली टैबलेट अल्प्राजोलेम बेच रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी सुरेन्द्र पाल सिंह की मौके पर विधिवत् तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15 पत्ते जिसके प्रत्येक पत्ते में 75 टैबलेट गोलियां कुल 1125 नग अल्प्राजोलेम नशीली टैबलेट बिक्री रकम 8,000/- रूपये मिला। जिससे मौके पर कार्यवाही करते हुए उक्त नशीली अल्प्राजोलेम टैबलेट, नगदी रकम व घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन जुमला कीमती तकरीबन 1,04,000/- रूपये की मशरूका बरामद कर जप्त किया गया। मौके पर ही आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गयी। थाना वैशाली नगर से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 18/2024 धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत् पजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना वैशाली नगर से सउनि केशेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक राजेश सिन्हा, बिरेन्द्र यादव, दिनेश जायसवाल, भूपेन्द्र बघेल एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सगीर खान, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, राकेश चौधरी, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, भावेश पटेल, अजय गहलोत की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी का नाम

सुरेन्द्र पाल सिंह पिता स्व. पूरन सिंह उम्र 54 साल निवासी मकान नम्बर 33 पांच मंदिर के पास गुरूनानक नगर वैशाली नगर भिलाई