दुर्ग जिले में चुनाव आयोग के निर्देशों की उड़ गई धज्जियां, चुनाव होते ही खुल गए सभी शराब दुकानें
दुर्ग। दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग तथा दुर्ग कलेक्टर द्वारा 17 नवंबर तक सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था लेकिन आज 17 नवंबर को चुनाव खत्म होते ही शाम 5: 30 बजे सारे आदेशों की धजिया उड़ते हुए दुर्ग जिले की सभी शराब दुकान खोल दी गई। इसकी सूचना आबकारी विभाग को होते ही शाम करीब 8:30 बजे आनन फानन में सभी शराब दुकानों और बार को बंद करवाया गया। अब देखना यह है कि चुनाव आयोग और दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा आदेशों का अवहेलना करने वाले पर देसी विदेशी शराब दुकानों तथा बार और होटल संचालक को पर क्या कार्रवाई की जाती है।
प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। मतदान को देखते हुए 15 नवंबर शाम को 5 बजे से दूसरे चरण का प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी गई थी। इसी के साथ प्रदेश समेत दुर्ग जिले में भी 15 नवंबर को शाम 5 बजे से 17 नवंबर तक शुष्क दिवस घोषित किया गया था।
प्रदेश में होने वाले मतदान को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टरों ने निर्देश जारी करते हुए 15 नवंबर शाम से शराब दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी होटल, क्लब और बार को भी शराब परोसने की अनुमति नहीं थी।