आरएफआईडी प्रणाली संदेह के दायरे में, बिना परिपत्र / आदेश के फोटो खिंचवाए जाने से कर्मियों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा
भिलाई नगर 9 जनवरी। हिंदुस्तान स्टील एम्प्लॉईज़ यूनियन, भिलाई (सीटू) के महासचिव एसपी डे कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कई अधिकारियों द्वारा कर्मियों को आरएफआईडी के लिए फोटो खिंचवाने के लिए किसी निजी एजेंसी के पास भेजा जा रहा है। बिना कोई परिपत्र या लिखित निर्देश जारी किए कर्मियों को किसी निजी एजेंसी के पास फोटो खिंचवाने के लिए भेजे जाने से उन्नत हाजिरी प्रणाली के नाम पर की जा रही कवायद संदेह के घेरे में आ गई है।