दुर्ग जिले में 30 लीटर महुआ शराब और 5 क्विंटल लहन बरामद

दुर्ग जिले में 30 लीटर महुआ शराब और 5 क्विंटल लहन बरामद

दुर्ग।  थाना रानीतराई क्षेत्र में 30 लीटर महुआ शराब एवं 5 क्विंटल लहन बरामद हुई है। एन्टी क्राईम एन्ड सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना रानीतराई, अंडा, पाटन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक नरेश पटेल प्रभारी एसीसीयु दुर्ग एवं निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी अंडा, निरीक्षक प्रकाशकांत थाना प्रभारी रानीतराई एवं निरीक्षक विनीता पाणीकर महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू व थाना रानीतराई, अंडा, पाटन की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा थाना रानीतराई क्षेत्र के ग्राम घोरारी में सुबह सुबह रेड कार्यवाही किया गया। ग्राम घोरारी में रवि गायकवाड एवं उसके साथी गांव के तालाब किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे थे जो पुलिस टीम को देखकर 30 लीटर अवैध महुआ शराब, शराब बनाने का सामान एवं करीब 05 क्विंटल महुआ लहन को मौके पर ही छोड़कर तालाब किनारे के खेत का फायदा उठाकर फरार हो गए । रेड कार्यवाही में घटनास्थल से 30 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने का सामान एवं करीब 05 क्विंटल महुआ लहन बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी रवि गायकवाड एवं उसके साथियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

उक्त कार्रवाई में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट दुर्ग एवं थाना रानीतराई, अंडा, पाटन महिला थाना स्टाफ की साहनी भूमिका रही।

आरोपी--

1- रवि गायकवाड पिता भगत गायकवाड निवासी ग्राम घोरारी थाना रानीतराई

2- एवं उसके साथी