ओम नगर उरला दुर्ग स्थित डीबीएस बैंक के कैशियर के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने चांदी के गहने एवं नकदी लेकर फरार
ओम नगर उरला दुर्ग स्थित डीबीएस बैंक के कैशियर के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने चांदी के गहने एवं नकदी लेकर फरार हो गया।रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।इस दौरान कैशियर परिवार सहित नागपुर गए हुए थे।
ईशांत राहुल रापर्तीवार ओम नगर उरला दुर्ग में निवासरत है।डीबीएस बैंक संतराबाडी दुर्ग में कैशियर के पद पर कार्यरत है।22 मार्च को शाम करीब 5.00 बजे परिवार सहित अपने घर में ताला लगा कर नागपुर गये थे।23 मार्च को को सुबह करीब 6.00 बजे कालोनी के सुपरवाईजर मनीष साहू ने फोन पर बताया कि उनके मकान के दरवाजा का कुन्दा ताला टूटा हुआ है ।अंदर सामान बिखरा हुआ है।सूचना पाकर 23 मार्च की दोपहर 2.00 बजे ईशांत राहुल घर ओम नगर उरला पहुंचे।घर के मेन गेट व मुख्य दरवाजा का कुन्दा व ताला टूटा था।घर के अंदर जाकर देखा तो दोनो बेडरूम का सामान बिखरा हुआ था तथा रेक में रखा पुरानी इस्तेमाली 1. एक नग सोने की अंगुठी मुंगा लगा हुआ 2. एक नग सोने की चैन 3. एक नग चांदी की सिन्दुर डिबिया 4. दो नग कटोरी चांदीका 5. एक नग प्लेट चांदी का कीमती करीब 28,000 रूपये व नगदी रकम 2000 रूपये सभी नोट 500-500 रूपये के जुमला कीमती करीब 30,000 रूपये चोर सुने मकान का ताला को तोडकर घर अंदर घुसकर उक्त सामान व नगदी रकम को चोरी कर ले गया है।ईशांत राहुल की रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।