शक्तिनगर दुर्ग में दस दिवसीय शांति अनुभूति शिविर
दुर्ग :-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आनंद सरोवर के द्वारा मानस वाटिका शक्तिनगर दुर्ग में 7 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक दस दिवस शांति अनुभूति शिविर एवं खुशनुमा जीवन शैली का आयोजन किया गया है इसके संबंध में जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी दुर्ग की संचालिका रीटा बहन ने बताया इस धरा पर वर्तमान समय निराकार परमपिता परमात्मा "शिव" का अवतरण हुआ है वे सभी मनुष्य आत्माओं को जागृत करने का कार्य हम बहनों के द्वारा करा रहे हैं आज परिवार, समाज , विश्व में अशांति व वैमनस्य का मूल कारण देहअभिमान है सभी मनुष्य वर्तमान समय अपनी वास्तविक स्वरुप को भूलकर देह अभिमान में इतना अधिक फंस चुके है कि देह को ही सब कुछ मान बैठे है भले ही देह का धर्म सभी का भिन्न-भिन्न है किंतु इस देह में निवास करने वाली चैतन्य शक्ति आत्मा है उसका स्वधर्म शांति , प्रेम , दया , आनंद इत्यादि है देह अभिमान के कारण अपने वास्तविक स्वरुप को भूल गए है एवं अपने पिता परमात्मा को भूल गए है अब परमात्मा इस सृष्टि पर अवतरित होकर सभी को यह दिव्य ज्ञान और राजयोग की शिक्षा दे रहे हैं जिसके द्वारा हम स्वयं एवं परमात्मा का सत्य परिचय जानकर उनसे संबंध जोड़कर जीवन को सुख-शांति संपन्न बना सकते है इसलिए यह आयोजन किया गया है ।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इस अवसर पर देवनारायण चंद्राकर पार्षद कादंबरी नगर, राजेश अग्रवाल प्रसिद्ध उद्योगपति, पार्षद निर्मला साहू , बसंत मोदी सम्मिलित हुए ब्रह्माकुमारी भुनेश्वरी बहन ने सभी को चित्रों के माध्यम से आत्मा परमात्मा इत्यादि का परिचय दिया, ब्रह्माकुमारी खुशबू बहन ने राजयोग मेडिटेशन कमेंट्री के द्वारा सभी को शांति की अनुभूति करायी मंच संचालन दाऊ भाई ने किया ।