शातिर वाहन चोर चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे,पृथक-पृथक दो मामलों में 04 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

शातिर वाहन चोर चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे,पृथक-पृथक दो मामलों में 04 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

दुर्ग।जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए  पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  सुखनंदन राठौर (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दुर्ग)  अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) सुश्री ऋचा मिश्रा (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम), हेम प्रकाश नायक (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग,  चिराग जैन (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर,  सत्य प्रकाश तिवारी (रापुसे) के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजकुमार लहरे एवं थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था । 
टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति जो पूर्व में जिला रायपुर से वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुऐ है। वह दोनों व्यक्ति वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में भिलाई नगर क्षेत्र में घुम रहे है गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम राहूल तांडी व भूषण बंजारी बताया तथा उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना भिलाई नगर क्षेत्र से 02 मोटर सायकल एवं 05 नग मोटर सायकल जिला रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल 07 नग मोटर सायकल चोरी करना बताने पर आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी की मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है।
इसी तारतम्य में गठित दुर्ग टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति रामनगर उरला में चोरी की मोटर सायकल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे है। गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सागर ढीमर व दानेश्वर साहू तथा उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया कड़ाई से पूछताछ करने पर 03 मोटर सायकल थाना दुर्ग क्षेत्र से, 01 एक्टिवा थाना मोहन नगर क्षेत्र से कुल 04 नग वाहन चोरी करने का अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी की वाहन बरामद कर जप्त किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है।  

उक्त कार्यवाही में सउनि पूर्ण बहादूर, प्र.आर. विजय शुक्ला, आरक्षक जुगनु सिंह, संतोष गुप्ता, अनुप शर्मा, पन्ने लाल, उपेन्द्र यादव, शहबाज खान, शिव मिश्रा, विक्रांत यदु, थाना भिलाई नगर से प्र.आर. धनंजय वर्मा आर0 हेमन्द्र कुर्रे एवं थाना दुर्ग से सउनि पूरन दास, प्र.आर. योगेश चंद्राकर, आर. प्रशांत पाटनकर, उत्कर्ष सिंह, अलाउद्दीन, लव पाण्डेय की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:-
  
(01) राहूल तांडी पिता मंगलू ताण्डी, उम्र 20 वर्ष, निवासी इंदौर जलेबी के पीछे महोदापारा, थाना महोदापारा, रायपुर, जिला रायपुर (छ.ग)
(02) भूषण बंजारी उर्फ सोनू पिता मुकुन्द बंजारी, उम्र 24 साल, निवासी म.नं. 7/17, बीएसपी कालोनी, मरीन ड्राईव, थाना तेलीबांधा, जिला
 रायपुर (छ.ग.)
  
(03) सागर ढीमर पिता मानक ढीमर उम्र 20 साल, निवासी गौरा चौक, रामनगर, उरला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.)
(04) दानेश्वर साहू उर्फ द्ददु पिता कोमल साहू उम्र 19 साल निवासी रामनगर, उरला थाना दुर्ग  (छ.ग.)