दुर्ग धनोरा हनोद मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत, एक युवक की मौत, आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध
दुर्ग । पद्मनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल सुबह धनोरा हनोद मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। पद्मनापुर पुलिस के द्वारा आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।
सउनि रामस्वरूप कुरेशिया थाना पदमनामपुर ने बताया कि 7 जनवरी को सुबह ग्राम धनोरा हनोद मार्ग पर संदीप रात्रे एवं मुकेश गायकवाड 39 वर्ष मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 व्ही एल 7261 से रिसाली से अपने ग्राम चंदखुरी जा रहा थे। ग्राम हनोदा के पहले सामने से आ रहे मोटर सायकल वाहन कमांक सीजी 07 सीजे 3127 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चालकर ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल मुकेश गायकवाड को डायल 112 के माध्यम से जिला अस्पताल दुर्ग में ईलाज हेतु भर्ती हुआ था। ईलाज के दौरान मुकेश गायकवाड की मौत हो गई । मृतक मुकेश गायकवाड पिता स्वर्गीय कार्तिक राम 39 वर्ष निवासी घासीदास चौक वार्ड नंबर 13 ग्राम चंदखुरी का रहने वाला था। इस पर पद्मनापुर पुलिस के द्वारा आरोपी वाहन कमांक सीजी 07 सी0जे0 3127 के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।