डिलीवरी बॉय से दिन दहाड़े लूट, दोनों आरोपियों के अपराध दर्ज
भिलाई नगर । नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत कल दिनदहाड़े डिलीवरी बॉय के बैक से 6 पैकेट सामान लूट कर फरार हो गए रिपोर्ट पर से नेवई पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
एएसआई सुरेंद्र तारम थाना नेवई ने बताया कि दीपक साह बजरंग नगर उतई में रहता है। एक्सप्रेस बिस कंपनी में डिलवरी बाय का काम करता है। कल दोपहर करीब 02:00 बजे कस्टमर को समान देने स्टेशन मरोदा गया था । सरकारी स्कूल गेट के सामने कस्टमर का इंतजार कर रहा था। तभी स्टेशन मरोदा का मोहन सेट्टी एवं राहुल बावरी आकर डिलीवरी बॉय के बैग में रखे एक पैकेट चश्मा, कंघी, एवं चार बंद पैकेट जिसमें लेगीज, हर्बल आयल एवं अन्य समान कुल 06 पैकेट में कीमती 2134/- रूपये को बलपूर्वक जबरदस्ती लूट कर भाग गया । घटना की रिपोर्ट पर से पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 392 के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिए है।