छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्कूटी सवार 3 युवक डिवाइडर से टकरा गए, एक युवक की मौके पे मौत

छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्कूटी सवार 3 युवक डिवाइडर से टकरा गए, एक युवक की मौके पे मौत

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्कूटी सवार 3 युवक डिवाइडर से टकरा गए। एक युवक उछलकर सड़क पर गिरा तो सामने से आ रही कार ने उसे रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। इस घटना का लाइव CCTV वीडियो भी सामने आया है।यह घटना नेवई थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह 6 बजे की है। पुलिस ने बताया कि, रुआबांधा बस्ती वार्ड-63 आजाद चौक निवासी प्रशांत कुमार महला (21) अपने दोस्त दीनू और एक अन्य युवक के साथ सोमवार शाम होनादा की तरफ बहन से राखी बंधवाने गया था।बहन के घर रात गुजारने के बाद तड़के सुबह घर के लिए रुआबांधा ​​​​​​निकले। इसी दौरान सुबह 6 बजे रिसाली नगर निगम के पास उनकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गए। स्कूटी की रफ्तार अधिक थी, इसलिए सबसे पीछे बैठा प्रशांत कुमार हवा में करीब 5 फीट ऊपर उछलकर रोड की दूसरे तरफ जा गिरा।तभी सड़क की दूसरी तरफ से आ रही कार प्रशांत को कुचलते हुए आगे निकल गई। जिससे वो काफी दूर तक घसीटते चला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, कार सवार की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।