हनुमान चालीसा पाठ के साथ महिलाओं ने गाये भजन" राम आएंगे तो अंगना सजायेंगे "

हनुमान चालीसा पाठ के साथ महिलाओं ने गाये भजन" राम आएंगे तो अंगना सजायेंगे "

दुर्ग।   पूरे देश मे अयोध्या में होने जा रही श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह है जगह जगह बड़े एवं छोटे आयोजन हो रहे है, इसी कड़ी में सत्तीचौरा में भी भारी उत्साह से आयोजन किया जा रहा है..
    22 जनवरी अयोध्या धाम श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सत्तीचौरा में श्री राम नाम सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन हनुमान चालीसा पाठ का किया जा रहा है।
     समित्ति के सुरेश गुप्ता ने बताया कि आज शनिवार को श्री राम के पहले राम भक्त हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गयी, जिसमें प्रातः से सभी गंजपारा वासी श्री हनुमान जी की पूजा करके श्री राम नाम का संदेश दिए, गंजपारा महिला मंडल द्वारा सत्तीचौरा हनुमान मंदिर में सुंदर भजनों के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, 
    चालीसा पाठ के पश्चात महिलाओ ने दुनिया चले न श्री राम के बिना और राम जी चले न हनुमान के बिना, ये भजन गाये एवं झूमे ततपश्चात श्री हनुमान जी की आरती की गयी।
    कल दिनाँक 21 जनवरी प्रातः 10 बजे श्री राज जी का आह्वान करते हुए पूजा अर्चना की जावेगी, ततपश्चात दोपहर 12 बजे शोभायात्रा निकाली जावेगी जो कि सत्तीचौरा से प्रारंभ होकर, लँगूरवीर मंदिर, राम मंदिर गांधी चौक से होते हुए रविशंकर स्टेडियम जाएगी..
   पूरे गंजपारा को भगवा रंग के तोरण, विशेष आकर्षित लाइट, एवं बड़े बड़े बोर्ड से सजाया गया है, जोकि आकर्षण बना हुआ है..
    दिनाँक 22 जनवरी को सत्तीचौरा में भव्य आयोजन किया जावेगा जिसमें  प्रातः 9 बजे*- सत्तीचौरा हनुमान मंदिर में विराजमान श्री राम दरबार का अभिषेक, पूजन, 
प्रातः 10 बजे माँ दुर्गा मंदिर में विराजमान श्री राम दरबार का अभिषेक एवं पूजन, दोपहर 12 बजे 56 भोग, संध्या 5 बजे, श्री हनुमान चालीसा का पाठ, संध्या 6 बजे श्री राम जी की 108 दीपों एवं 108 पूजा थाल से महाआरती एवं पूजन.
संध्या 7 बजे उत्सव की धूम डीजे में सुंदर भजनों के साथ..
   प्रातः 10 बजे से देर रात्रि तक बोलबम सेवा समिति, गंजपारा, दुर्ग एवं धर्मप्रेमियों द्वारा प्रसाद वितरण किया जावेगा, गंजपारा में दिनाँक 22 जनवरी को पूरे गंजपारा के सभी घरों के आंगन में रंगोली बनेगी एवं सभी घरों में 11 दीप जलाये जाएंगे।