फारुख खान अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए,समाज में खुशी की लहर

फारुख खान अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए,समाज में खुशी की लहर

भिलाई नगर ।   प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक  विभाग ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस  की जीत सुनिश्चित करने अल्पसंख्यक कमेटी में राज्य के प्रमुख जिला में जिला अध्यक्षों  की नियुक्ति देकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को घेरने का प्रयास किए है। कांग्रेस ने जिनकी नियुक्ति दी है उनका मुस्लिम समाज में अच्छी पकड़ होने की बात की जा रही है भिलाई में अल्पसंख्यक विभाग में जिला अध्यक्ष  के रूप में  विभाग में नियुक्ति किया गया है। वे कांग्रेस के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से कार्य करने के साध मुस्लिम समाज के कार्यक्रमों में सक्रिय रहते है । कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा प्रदेश और जिला स्तर में विभिन्न नियुक्ति की गई है,इस नियुक्ति में भिलाई से कांग्रेस के कद्दावर नेता फारुख खान को भिलाई जिला का अल्पसंख्यक विभाग में अध्यक्ष बनाया गया है,यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के मार्गदर्शन और प्रदेशाध्यक्ष आमीन मेमन के निर्देश पर की गई,नियुक्ति को लेकर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष फारुख खान ने शीर्ष और प्रदेश नेताओ का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वे कांग्रेस पार्टी के रीति नीति के साथ आगे बड़ेगे और आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के जीत के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जिलाध्यक्ष  के रूप में फारुख खान की नियुक्ति से मुस्लिम समाज में खुशी देखा जा रहा है।