दुर्ग में बस स्टैंड के पास शनिवार को एक ठेकेदार की ट्रेलर से कुचलकर मौत हो गई

दुर्ग में बस स्टैंड के पास शनिवार को एक ठेकेदार की ट्रेलर से कुचलकर मौत हो गई

दुर्ग।छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बस स्टैंड के पास शनिवार को एक ठेकेदार की ट्रेलर से कुचलकर मौत हो गई। बीच सड़क पर चालक ने स्कॉर्पियो का दरवाजा खोल दिया। इसके चलते बाइक सवार टकराकर सड़क पर गिरा और ट्रेलर की चपेट में आ गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, भिलाई कैंप-1 निवासी हेमंत केसरिया (50) ठेकेदारी का काम करते थे। उनके भतीजे अजय तामोरिया ने बताया कि वह भिलाई स्टील प्लांट में इंजीनियर है। उसके चाचा हेमंत केसरिया सरमढ़ा इंडस्ट्रियल एरिया में लेबर पेमेंट करने गए थे। वहां से घर लौट रहे थे।स्कार्पियो चालक ने खोल दिया था दरवाजा।अजय ने बताया कि 23 मार्च की दोपहर में वह जैसे ही बस स्टैंड स्थित चौक के पास निकले, तभी सड़क पर खड़ी स्कॉर्पियो के चालक ने दरवाजा खोल दिया। इसके कारण हेमंत बाइक सहित गाड़ी के दरवाजे से टकराए और सड़क पर गिर पड़े। तभी बगल से निकल ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया।आसपास के लोगों ने हादसा होते देखा तो हेमंत को उठाकर इलाज के लिए बीएम शाह हॉस्पिटल भिलाई पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री स्थित मॉर्चुरी में रखवाया गया। वहां से रविवार को पंचनामा कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।परिजनों ने हत्या का लगाया आरोपपरिजनों का आरोप लगाया है कि हेमंत केसरिया की हत्या की गई है। पहले से ही स्कॉर्पियो चालक उनका वहां इंतजार कर रहा था। उन्हें लूटने की नीयत से उसने उसी समय गाड़ी का दरवाजा खोला, जब वे वहां से गुजर रहे थे। इससे वो गेट से टकराए और ट्रेलर की चपेट में आ गए।हेमंत को पहले जिला अस्पताल ले जाना था, लेकिन स्कॉर्पियो वाला उन्हें भिलाई बीएम शाह अस्पताल लेकर गया। यह अपने आप में संदेह पैदा करता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हेमंत सोने की चेन पहना था। अपने पास कैश भी रखा था। दोनों गायब है। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।