नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर डॉ पाणिग्राही एवम श्रीमती नमीता शर्मा शासकीय एवम निजी अस्पतालों में पहुंचकर डॉक्टर्स का किया अभिनंदन

नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर  डॉ पाणिग्राही एवम श्रीमती नमीता शर्मा शासकीय एवम निजी अस्पतालों में पहुंचकर डॉक्टर्स का किया अभिनंदन

दुर्ग -- एक जुलाई का दिन पूरे देश में  राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है। यही वह दिन है जब हम हमारे स्वास्थ एवम जीवन की रक्षा करने वाले भगवान स्वरूप डॉक्टर्स का आभार व्यक्त करते हैं ।ऐसे महत्वपूर्ण दिवस पर नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर द्वय डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही एवम श्रीमती नविता शर्मा जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में गए तथा डॉक्टर्स को उनकी सेवाओं के लिए कृतज्ञता व्यक्त किए ।
सर्व प्रथम जिला अस्पताल पहुंकर सेवानिवृत हो रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम एवम उनके स्थान पर पदस्थ डॉ मनोज दानी एवम रेड क्रॉस ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रवीण अग्रवाल को शमी का पौधा भेंटकर  समस्त चिकित्सकों को उनकी सेवाओं के लिए कृतज्ञता व्यक्त किया।अगली कड़ी मे गुलाटी नर्सिंग होम पहुंचकर डॉ मानसी गुलाटी को शमी का पौधा भेंटकर उनके द्वारा तथा उनके हॉस्पिटल के माध्यम से सेवा दे रहे सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात गंगोत्री अस्पताल में डॉ ओमप्रकाश कराडे , डॉ संजय कुमार सिंग , डॉ संजय ध्रुवे को शमी पौधा भेंटकर उनके माध्यम से समस्त चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया । अभिनंदन किया।समस्त डॉक्टर्स ने भी इस सम्मान के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉक्टर पाणिग्राही एवम श्रीमती नविता शर्मा की सराहना की एवम धन्यवाद दिया ।