अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दुर्ग में पटेल चौक से कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा..

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दुर्ग में पटेल चौक से कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा..

दुर्ग। 22जनवरी को अयोध्या में विराजित होने वाले प्रभु श्रीराम चंद्र को प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह चरम पर है और देश दुनिया में सनातनी इस दिन देव दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे और यह शुभ अवसर 492 वर्षो के संघर्ष के बाद आया है जब श्री राम जी अपने गर्भगृह में विराजमान होंगे ! इस घड़ी को अविस्मरणीय बनाने व शहर में भक्तिमय बनाने श्रीराम दरबार संकट मोचन हनुमान मंदिर द्वारा कल 21 जनवरी रविवार को दोपहर 3बजे एक भव्य शोभायात्रा पटेल चौक से प्रारंभ निकलेगी जो शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए अग्रसेन चौक में पूजा आरती के साथ समाप्त होगी  

  शोभायात्रा के संयोजक अनुपम मिश्रा ने बताया कि पूरे यात्रा के दौरान विभिन्न आकर्षक झांकी रहेंगी भगवा ध्वज लिए,छोटे बच्चे वानर अवतार बनेंगे,पंथी नृत्य ,झांकी, मानस मंडली,छत्तीसगढ़ी वाद्य यंत्रों के अलावा आतिशबाजी भी की जाएगी तथा समापन में महाआरती एवं महाप्रसादी के साथ शोभा यात्रा का समापन किया जिसमे सभी की उपस्थिति की अपील की गई है।