NHAI Recruitment 2024 : एनएचएआई ने डिप्टी मैनेजर के 60 पदों पर निकाली भर्ती, यहां चेक करें डिटेल्स

NHAI Recruitment 2024 : एनएचएआई ने डिप्टी मैनेजर के 60 पदों पर निकाली भर्ती, यहां चेक करें डिटेल्स

NHAI Recruitment 2024 : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने डिप्टी मैनेजर के 60 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार एनएचएआई की ऑफिशियल साइट nhai.gov.in. पर जाकर ऑनलाइनआवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई है।पात्रता मापदंड : इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग कीडिग्री होनी चाहिए। साथ ही यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएससी) 2023 के साक्षात्कार चरण (लिखित और व्यक्तित्व परीक्षण) में शामिल हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की अधिकतमआयु सीमा 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

कैसे अप्लाई करें ?

एनएचआई की ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in. पर जाएं।

‘हमारे बारे में’ पर जाएं। रिक्त पद पर क्लिक करें। वर्तमाल रिक्तियां चुनें।

इसके बाद डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) की भर्ती की अधिसूचना पर क्लिक करें।

अधिसूचना और पात्रता मापदंड को ध्यान से पढकर फॉर्म अप्लाई करें।

जरूरी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

सारी डिटेल्स चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

फिर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

बता दें कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को ज्वॉइनिंग के समय 5 लाख का सर्विस बॉन्ड भरना होगा। अधिसूचना के अनुसार, उप-प्रबंधक कुल 60 पदों पर भर्ती की जानी है। जि ऐप पर पढ़ें अनारक्षित वेकेंसी हैं और 29 पदों पर एससी, एसटी, जाबासा और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।