लोकसभा क्षेत्र के दौरे में निकले राजेन्द्र साहू को अब कार्यकर्ताओं के साथ साथ सभी मतदाताओं का मिल रहा साथ

लोकसभा क्षेत्र के दौरे में निकले राजेन्द्र साहू को अब कार्यकर्ताओं के साथ साथ सभी मतदाताओं का मिल रहा साथ

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा मे कांग्रेस के प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को विजय दिलाने के लिए पूरे जिले के नेता, कार्यकर्त्ता एक दिखाई दे रहे है इसके साथ साथ उनके सरल एवं मिलनसार स्वभाव के कारण आम जनता भी अब उनको वोट देने के लिए पूरे जोश में है, लोकसभा क्षेत्र के दौरे में निकले राजेन्द्र साहू को अब कार्यकर्ताओं के साथ साथ सभी मतदाताओं का साथ मिल रहा है।आज कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू की दिनचर्या सुबह उठने के साथ ही आरंभ हो गई। नाश्ते से पहले घर में बनाए मंदिर में विधिविधान से परिजनों संग पूजा अर्चना की। हल्का नाश्ता उन सहयोगियों के साथ किया जो सुबह से ही उनके साथ चलने को तैयार बैठे थे। घर पर मिलने आए लोगों का अभिवादन स्वीकारने के साथ ही उनका काफिला जनसंपर्क के लिए सबसे पहला कार्यक्रम दुर्ग शहर के कुछ वार्डों में था। यहां डोर- टू-डोर जैसे ही उन्होंने जनसंपर्क का आरंभ किया, भारत माता की जय और कांग्रेस जिदाबाद के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। बड़ी संख्या में समर्थक और क्षेत्रवासी उनके साथ हो लिए, दुर्ग शहर से जनसंपर्क पूरा करने के बाद वह वैशाली नगर विधानसभा पहुंचे, चैता मैदान केम्प 1 एवं  कैम्प - 2 दुबेलिया साहू समाज भवन बैठक आयोजित की गयी जहां उपस्थित लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ततपश्चात राजेन्द्र साहू ने कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र के बारे में समाज के लोगों को बताया और कहा कि जीत विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रदेश के किसान, मजदूर, गरीब एवं महिलाओं के लिए बहुत सी लाभकारी योजना लागू की गई थी जिसका लाभ सीधा जनता को मिल रहा था परंतु भाजपा की सरकार आते ही सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है जिसके कारण जनता में रोष है जिसका परिणाम भाजपा को भुगतना ही पड़ेगा। बैठक में राजेंद्र साहू ने सभी उपस्थित बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
    आज वैशाली नगर में दौरे एवं बैठक के दौरान विशेष रूप से पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी प्रतिमा चन्द्राकर छाया विधायक मुकेश चन्द्राकर नीता लोधी महापौर नीरज पाल सभापति गिरवर बंटी साहू बृजमोहन सिंह संदीप निरंकारी के साथ साथ क्षेत्र के अरविन्द राय रमन मिश्रा दुर्गेश गुप्ता संतोष मिश्रा तेगबहादुर यादव तरसेम सिंह जयन्त चौहान चलपत राव निजामुद्दीन रामजीत राय भास्कर राव नीलम पटेल वंदना पुरकैत राम लक्ष्मी राव रवि पाठक और वार्ड के सैकड़ों की सख्या कार्यकर्ता एवं महिला पुरुष उपस्थित थे।