हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित प्री- पीएचडी लिखित परीक्षा में पास उम्मीद्वारों के साक्षात्कार फरवरी में
दुर्ग । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा 17 दिसंबर को आयोजित प्री-पीएचडी लिखित परीक्षा में सफल उम्मीद्वारों तथा नेट/सेट / गेट आदि परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीद्वारों के यूजीसी के नियमानुसार साक्षात्कार फरवरी के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होना संभावित है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की पीएचडी सेल प्रभारी, डॉ. प्रीता लाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री-पीएचडी की लिखित परीक्षा में 19 विषयों 270 उम्मीद्वार विभिन्न श्रेणियों जैसे- सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी में उत्तीर्ण हुए है। इसी प्रकार लगभग 200 उम्मीद्वार ऐसे है जिन्होंने नेट/सेट / गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है इसी आधार पर इन उम्मीद्ववारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने से छूट प्राप्त थीं।
डॉ. प्रीता लाल ने बताया कि साक्षात्कार के प्रारंभिक चरण में राष्ट्रीय स्तर की नेट/सेट/गेट आदि परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीद्वारों का विषयवार साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। इसके पश्चात् लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 270 उम्मीद्वारों के साक्षात्कार विषयवार आयोजित होंगे। डॉ. लाल ने बताया कि इस वर्ष वाणिज्य संकाय में दो नये शोधकेन्द्र शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग एवं भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई बनाये गये है। इसी प्रकार 28 नये शोधनिर्देशक भी विश्वविद्यालय द्वारा मनोनित किये गये है। इन शोधनिर्देशकों में रसायन में 04, इतिहास और प्राणीशास्त्र में 01, गणित में 03, वाणिज्य में 05, शिक्षा में 03, भौतिक, माइकोबायोलॉजी, समाजशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, भूगोल सभी में 1-1 तथा अंग्रेजी में 02 एवं अर्थशास्त्र में 02 शोधनिर्देशक शामिल है।