शिवनाथ नदी में डूबने से युवक की मौत, SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
दुर्ग। शिवनाथ नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची SDRF की टीम ने शव को बाहर निकाला।कंट्रोल रूम दुर्ग के सूचना के अनुसार थाना -धमधा क्षेत्र के ग्राम- सिल्ली में दानिकोकडी के शिवनाथ नदी में एनीकेट में 28 वर्ष का लड़का डूब गया है एसडीआरएफ के जवान इंद्रपाल यादव, राजकुमार यादव ने डीप ड्राइविंग कर बड़ी मशक्कत के बाद बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया।मृतक का नाम ओंकार पटेल पिता का नाम दुकालू पटेल उम्र 28 वर्ष थाना धमधा ,ग्राम सिल्ली का निवासी है।SDRF की टीम में जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम प्रभारी धनीराम यादव, एसडीआरएफ जवान मोहन जांगड़े, चंद्रप्रकाश, हेमराज, ओंकार, सूरज भंडेकर, राजेश यादव शामिल थे।