हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर का चौथा दिन : डोंगरगढ़ में स्वयं सेवकों ने किया पर्यावरण अध्ययन तथा देवी दर्शन

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर का चौथा दिन : डोंगरगढ़ में स्वयं सेवकों ने किया पर्यावरण अध्ययन तथा देवी दर्शन

दुर्ग  । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की मेजमानी में सोमनी महाविद्यालय, राजनांदगांव में 02 से 08 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के चौथे दिन आज शिविर के लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों ने डोंगरगढ़ स्थित पहाड़ी पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के साथ-साथ पहाड़ों पर स्थित चट्टानों एवं वनस्पति का अध्ययन किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य की एनएसएस सम्पर्क अधिकारी, सुश्री नीता बाजपेयी एवं मध्यप्रदेश / छत्तीसगढ़ के एनएसएस के क्षेत्रीय निर्देशक, अशोक श्रोती के मार्गदर्शन में हुआ । यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि इस एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान 14 प्रांतों के लगभग 250 से अधिक एनएसएस स्वयं सेवकों को छत्तीसगढ़ की धार्मिक शक्तिपीठ मां बम्लेश्वरी का दर्शन कराया गया। डोंगरगढ़ पहाड़ की लगभग 800 से अधिक सीडियों को चढ़ने के दौरान स्वयं सेवकों में रोमांच के साथ-साथ आपसी भाईचारा तथा सहयोग की भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।