दुर्ग केंद्रीय जेल में छापा पड़ने के बाद शुक्रवार को राउंड अप ऑफिसर अशोक साव को हटा दिया
दुर्ग केंद्रीय जेल में छापा पड़ने के बाद शुक्रवार को राउंड अप ऑफिसर अशोक साव को हटा दिया गया है। वहीं कुख्यात अपराधी उपेंद्र सिंह उर्फ कबरा समेत दो को जेल ट्रांसफर भी किया गया है। बता दें कि छापामार कार्रवाई में पुलिस ने मोबाइल फोन और तंबाकू, गांजा समेत आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की थी।जेल के राउंड अप ऑफिसर अशोक साव की कार्यप्रणाली और जेल में बंद कुख्यात अपराधी उपेंद्र सिंह उर्फ कबरा, चक्कर इंचार्ज कैदी रिंकू पांडे, गैंगस्टर तपन सरकार, दीपक व मुन्कू नेपाली को लेकर सवाल भी उठे थे । दुर्ग जेल की सेल में बंद कुख्यात अपराधी उपेंद्र सिंह को बिलासपुर और जेल का चक्कर इंचार्ज कैदी रिंकू पांडे को अंबिकापुर जेल भेज दिया है। दोनों कैदियों के जेल ट्रांसफर को लेकर मुख्यालय से आदेश आया था। वहीं तपन सरकार के जेल ट्रांसफर के लिए भी कोर्ट में आवेदन लगाया गया है।